Fresh And Fast: Maharashtra के Jalna में Maratha Reservation को लेकर भड़की हिंसा में पुलिस द्वारा किए लाठीचार्ज पर अब सियासत भी जमकर हो रही है। इस दौरान पूर्व CM Uddhav Thackeray ने सरकार को ललकारा है। बता दें इलाके में माहौल समान्य रखने को लेकर भारी पुलिसबल तैनात की गई है। वही CM Shinde ने भी लोगों से शांति की अपील की है।