Fresh And Fast | Jammu Kashmir से सामने आया रोड रेज का मामला, DSP के बेटे पर लगा आरोप !
Fresh And Fast: Jammu Kashmir से रोंगटे खड़े करने वाला रोड रेज का मामला सामने आया है। जहां स्कूटी सवार और कार चालक की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान कार चालक स्कूटी सवार को घसीटते हुए ला गया। पीड़ित शख्स को इसमें गंभीर चोट आई है, वहीं उनका अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें नाबालिग आरोपी Samba DSP का बेटा है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited