Fresh And Fast: MP में चुनावी साल, Congress के वार पर CM Shivraj का करारा पलटवार
Fresh And Fast: Madhya Pradesh में चुनाव करीब है, तो वहीं नेताओं की बयानबाजी भी जमकर देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में Congress Leader Jitu Patwari ने डबल इंजन की सरकार को फेल बताया। वहीं CM Shivraj ने Bidhuni में जनसभा के दौरान Congress के कार्यकाल को याद कर कहा कि कांग्रेस को जनता की फिक्र नहीं थी, साथ ही कहा कि मैं सरकार नहीं,परिवार चलाता हूं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited