Fresh and fast: Nuh विवाद को लेकर एक्शन में पुलिस... रोहिंग्याओं का ठिकाना साफ

Fresh and fast: Haryana के Nuh में हुए विवाद को लेकर स्थिति अब भी तनावपूर्ण है जिसको लेकर इंटरनेट सेवा बाधित की गई है। वहीं धारा 144 भी लगाई गई है। नूंह विवाद में अब तक 102 FIR दर्ज की गई है। साथ ही 202 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। वहीं पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए रोहिंग्याओं की 250 से ज्यादा अवैध झुग्गियों को धवस्त कर दिया है। लगातार पूछताछ का सिलसिला भी जारी है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited