Fresh And Fast: Paris में Rahul Gandhi का सरकार पर हमला, 'BJP जो कर रही उसमें Hindu जैसा कुछ नहीं'

Fresh And Fast: Europe दौरे पर गए Congress Leader Rahul Gandhi ने एक बार फिर BJP के हिंदुत्व पर निशाना साधा है। पेरिस में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी जो कर रही है उसमें हिंदू जैसा कुछ नहीं है। मैनें हिदू धर्मग्रंथ पढ़े, उसमें BJP का हिंदुत्व है ही नहीं।