Fresh And Fast: Rajasthan में बदलेगा राज या आएगा नया रिवाज ?

Fresh And Fast: Rajasthan Election 2023 के लिए आज मतदान जारी है। राज्य में कुल 200 में से 199 सीटों Voting हो रही है। Rajathan में BJP और Congress के बीच कड़ी टक्कर है। दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं। वहीं पोलिंग बूथ पर भी वोटर्स की कतारें देखने को मिल रही है। इस बीच Jodhpur MP Gajendra Singh Shekhawat भी अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचे।