Fresh And Fast: DMK नेता और मंत्री Udayanidhi Stalin ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है । उन्होंने फिर सनातन को मिटाने की बात कही है। जिसके बाद Madhya Pradesh के Ratlam में लोगों का गुस्सा देखने को मिला है, जहां लोगों ने स्टालिन के बयान के विरोध में सडकों पर स्टालिन के पोस्टर्स लगा दिए।