Fresh And Fast: UCC पर अहम बैठक में चर्चा का विषय क्या? कौन-कौन होगा शामिल?

Fresh And Fast: UCC को लेकर देशभर में हलचल देखने को मिल रही है। मामले में संसदीय समिति ने Law Commission को बैठक में बुलाया हैं। जिसमें कानूनी विधायी विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।बैठक में Uniform Civil Code (UCC) को लेकर जनता से सुझाव मांगने के मसले पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि बैठक 3 जुलाई को Delhi में होने वाली है। दूसरी ओर इस पर कोहराम भी मच गया है, इसके अलावा देखिए तमाम बड़ी ख़बरें....