Fresh And Fast: Uttarkashi Tunnel में फंसे 40 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखिए ये Ground रिपोर्ट
Updated Nov 13, 2023, 09:34 AM IST
Fresh And Fast: Diwali के दिन Uttarakhand के Uttarkashi में बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान निर्माणधीन टनल का 50 मीटर का हिस्सा धंस गया। जिसमे करीब 40 मजदूर के फंसे होने की खबर है। मजदूरों को निकालने के लिए Rescue Opeartion जारी है। वहीं खबर है टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ है। अधिकारियों ने मजदूरों को लेकर के जरिए संदेश भेजा है। वहीं पाईप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।