Fresh & Fast: Delhi के रैन बसेरा धर्मांतरण मामले में नया खुलासा सामने आया है। जहां Delhi Police की जांच इनपुट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी कलीम के लैपटॉप और मोबाइल से कई सुराग मिले हैं। वहीं पुलिस ने रैन बसेरो की लिस्ट जुटा ली है। आरोपी कलीम मोबाइल से रैन बसेरों के कई घरों से संपर्क में था।