G-20 बैठक में दिखा भारत का दम... 'वसुधैव कुटुंबकम'

भारत में जारी G-20 बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। जी-20 बैठक के पहले सत्र में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। समिट में PM Modi ने 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र पर जोर दिया। साथ ही कहा ये समय नई दिशा दिखाने का है। वहीं पीएम ने Russia-Ukraine War को खत्म करने की बात भी कही। पीएम मोदी 'वसुधैव कुंटुबम' की भावना के साथ दुनिया को एक माला में पिरोनी की कोशिश कर रहे हैं।