शनिवार को Delhi के 'भारत मंडपम' में G-20 सम्मेलन का आगाज हो गया। जहां पहले दिन ही भारत की अध्यक्षता का डंका बज गया। बता दें कि दूसरे सेशन में PM Modi ने सभी G-20 देशों की सहमति से 'नई दिल्ली घोषणा' पत्र (New Delhi Leader Summit Declaration) पारित कर दिया। घोषणा पत्र में क्या कुछ है खास जानने के लिए देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..