G-20 बैठक का पहला सेशन खत्म होने पर PM Modi का Tweet- बैठक में हमने वन अर्थ के मुद्दे पर चर्चा की

G-20 की बैठक में पहला सेशन खत्म होने के बाद PM Modi ने ट्वीट किया। इस दौरान उन्होंने लिखा बैठक में हमने वन अर्थ के मुद्दे पर चर्चा की। मानव केंद्रित विकास पर अहम बातचीत हुई। अविश्वास के संकट को मिलकर दूर करेंगे।