G-20 Summit से पहले सज गई Delhi, विदेशी मेहमानों के लिए बड़े बड़े होटलों में तैयारियां पुख्ता

G-20 Summit को लेकर तैयारियां एकदम तेजी से चल रही हैं | सड़कें, यातायात सब पर काम जारी है | विदेशी मेहमानों के लिए बड़े-बड़े होटलों में तैयारियां पुख्ता कर दी गई हैं | देखिए नवभारत पर बड़े होटलों से ये ग्राउंड रिपोर्ट |