G20 News: 'कश्मीर भारत का अटूट अंग है'- पूर्व DGP S.P Vaidya ने सुनिए 'नवभारत' से बातचीत में क्या कुछ कहा ?

Jammu & Kashmir के Srinagar में G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का आज तीसरा और आखिरी दिन है। वहीं G-20 मीटिंग से कश्मीर के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें 29 देशों के 61 Delegates समिट में शामिल हुए हैं। वहीं China, Pakistan, Saudi Arabia और Turkey इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। सुनिए इस पर पूर्व DGP S.P Vaidya ने क्या कुछ कहा ?