G20 बैठक का दूसरा सेशन शुरु, 'One Family' के थीम से हुई इस सत्र की शुरुआत

Breaking News | G20 Summit की बैठक का दूसरा सेशन शुरु हो गया है। 'One Family' Theme पर G20 के दूसरे सत्र की शुरुआत हुई है। बता दें इससे पहले G20 का पहला सत्र 'One Earth' Theme पर आधारित था। PM Modi की पहल पर African Union भी G20 में शामिल हुआ।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited