G20 summit: भव्य गंगा आरती..मंत्रमुग्ध हुए मेहमान

G20 summit: UP के Varanasi में आज से यानी 11 June से G-20 की बैठक होने जा रही है। दुनिया के अर्थव्यवस्था में अहम भुमिका निभाने वाले मेहमान Varanasi पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की भव्य और अदभूत नजारे देखे और मंत्र मुग्ध हो गए। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..