G20 Summit: Delhi में क्यों लगी है 40 लोगों की लंगूर की आवाज निकालने की ड्यूटी? जानिए कारण
Updated Aug 30, 2023, 10:58 PM IST
दिल्ली में G-20 समिट के दौरान बंदरों को दूर रखने के लिए लंगूर के कटआउट लगाए जा रहे हैं। हर कटआउट के साथ एक व्यक्ति को तैनात किया गया है, जो लंगूर की आवाज निकालने में एक्सपर्ट है।