G20 Summit: भारत मंडपम में लगी दुनिया की सबसे ऊंची 'नटराज' की मूर्ति, दुनिया मानेगी विश्वगुरू भारत का लोहा

दिल्ली में जी-20 के कार्यक्रम स्थल भारत मंडपम के सामने विशाल नटराज की मूर्ति लगाई गई है। इस मूर्ति की ऊंचाई 28 फीट है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे ऊंची नटराज की मूर्ति है।