Gangster Harike ने Facebook Post के जरिए ली Shiv Sena Leader Sudhir Suri की हत्या की जिम्मेदारी

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या (Shiv Sena leader Sudhir Suri Murder) की जिम्मेदारी गैंगस्टर और आतंकी हरिके (Gangster Harike) ने ली है। उसने एक फेसबुक पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि "यह तो अभी शुरुआत है. जो लोग सुरक्षा लेते हैं और सोचते हैं कि वे बच जाएंगे, उन्हें भी यह ध्यान रखना चाहिए कि अब उनकी बारी है।"#sudhirsurimurder #gangsterharike #hindinews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited