Gautam Adani News: FPO रद्द होने पर अडानी समूह के चेयरमैन बोले- 'FPO को आगे बढ़ाना ठीक नहीं होगा'
Updated Feb 2, 2023, 12:52 PM IST
Gautam Adani FPO News: अडानी समूह के FPO रद्द के बाद ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल के मार्केट को देखते हुए हमें यह महसूस हुआ कि नैतिक आधार पर FPO को आगे बढ़ाना ठीक नहीं होगा।