Gaza बॉर्डर पर टैंक-हथियारों के साथ तैनात इजराइली सेना, होगा Hamas का खात्मा ?

Hamas के हमले के बाद से Israel का आक्रमक रूप देखने को मिल रहा है। हवाई हमलों के बाद अब गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर जमीनी हमले को लेकर इजराइली सेना गाजा की सीमा पर टैंक समेत दूसरे हथियारों के साथ तैनात हो चुकी है। बता दें कि इजराइल के हथियारों में मर्कवा टैंक, ईटन आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल भी तैनात शामिल है।