Gaza Hospital Attack में बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, अबतक 500 से ज्यादा लोगों की मौत

Breaking News: Gaza के अस्पताल पर मिसाइल अटैक के बाद 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद बाद अब आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। Israel का दावा है कि हमास का रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा, Palestine समेत Arab देशों ने इजराइल को नरसंहार का जिम्मेदार ठहराया है।