Gaza Strip पर तेज हुए Israel के हमले, Hamas के कई ठिकानों को किया तबाह
Updated Oct 14, 2023, 08:38 AM IST
Israel Hamas जंग के आठवें दिन भी भीषण बमबारी का सिलसिला जारी है। इस बीच इजराइल ने Gaza Strip पर हमले तेज कर दिए हैं। इस दौरान इजराइल ने हमास के कई ठिकानों को तबाह किया। जिसका वीडियो Israeli Defence ने जारी किया। देखिए Israel Hamas जंग से जुड़ी ताजा खबरें Times Now Navbharat पर।