Geeta Press को Gandhi Peace Prize...केंद्र का एलान, कांग्रेस क्यों परेशान ?
Geeta Press ने इसी साल 100 वर्ष पूरे किए हैं। जिसे लेकर ने केंद्र सरकार ने Geeta Press को Gandhi Peace Prize देने का एलान किया है। जिसके बाद से कांग्रेस ने सियासत शुरू कर दी है, कांग्रेस का कहना है कि यह 'सावरकर और गोडसे' को पुरस्कार देने जैसा है। जिसके पलटवार में Swami Jitendranand Saraswati ने इसकी निंदा करते हुए कहा, 'कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है।'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited