Ghaziabad के ABES कॉलेज में 'जय श्री राम' पर मचा कोहराम !

Ghaziabad के ABES College में छात्र के परफॉर्मेंस के दौरान जय श्री राम बोलने पर बवाल मच गया है। महिला प्रोफेसर ने आपत्ति जताते हुए छात्र को स्टेज से नीचे उतार दिया। वहीं बवाल बढ़ने के बाद महिला प्रोफेसर की तरफ से सफाई पेश की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे जय श्री राम बोलने पर आपत्ति नहीं है। इस बीच कॉलेज डायरेक्टर ने जांच कमेटी गठित करने की बात कही है। इस पूरे प्रकरण पर BJP MLA Nand Kishor ने कार्वाई की मांग की है।