Global Investor Summit 2023 | AP सरकार ने निवेशकों को हर सुविधा अर्जित करवाने की दी गारंटी !

Global Investor Summit 2023 से पहले Andhra Pradesh सरकार ने Mumbai में Industrial Meet 2023 का आयोजन किया है। जिसमें बता दें कि AP सरकार ने महाराष्ट्र के निवेशकों को समुंद्री तटों पर Fastest single window clearance system के उपयोगों को समझाया और AP में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही साथ हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया ।