Gourav Vallabh Latest Interview | गौरव का मूड क्यों बदला.. Congress छोड़कर BJP में क्यों हुए शामिल ?

Gourav Vallabh Latest Interview | Lok Sabha Election के मौसम में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला तेज हो गया है। Opposition Party Congress को भी लगातार झटके लग रहे हैं। Congress छोड़ने वाले कुछ बड़े नेता Bharatiya Janata Party (BJP) समेत भाजपा के नेतृत्व वाले National Democratic Alliance (NDA) में शामिल हो रहे हैं। इन्ही नेताओं में अब एक नाम कांग्रेस के जाने-माने प्रवक्ता Gourabh Vallabh का भी जुड़ चुका है, जो हाल ही में BJP में शामिल हो चुके हैं। गौरव ने Ram Mandir पर कांग्रेस के पक्ष को पार्टी छोड़ने का अहम कारण बताया और ये भी कहा कि वह Sanatan के खिलाफ नारे नहीं लगा सकते।