Greece पहुंचे PM Modi, 40 साल में ग्रीस पहुंचने वाले पहले पीएम

Breaking News: PM Modi इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी Greece के एथेंस पहुंचे हैं। जहां Greece के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात होगी। साथ ही निवेश और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें 40 साल में ग्रीस पहुंचने वाले पहले पीएम है।