Greece में ट्रेन हादसे से लोगों में भारी गुस्सा, संसद के बाहर किया हिसंक प्रदर्शन
Updated Mar 4, 2023, 09:23 AM IST
Breaking News: ग्रीस (Greece) में ट्रेन हादसे (Train Accident) से लोगों में भारी गुस्सा है। इस दौरान लोगों ने संसद के बाहर हिसंक प्रदर्शन (Violent Protest) किया। बता दें ट्रेन हादसे में 57 लोगों के मारे जाने की आशंका है।