Guddu Muslim का नया वीडियो आया सामने, Bareilly Jail में Asad के साथ Ashraf से मिलने गया था गुड्डू

Umesh Pal murder case में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बरेली जेल (Bareilly Jail) में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद के साथ अशरफ से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उमेश पाल हत्याकांड के पहले का है।