Gujarat Assembly Election 2022: जिसने Gujarat को बनाया, वो सत्ता में आएगा !

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) के लिए मतदान एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में होना है। इसी के चलते BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda और CM Bhupendra Patel के साथ Manifesto (संकल्प पत्र) जारी किया। इस संकल्प पत्र में गजरात की जनता से 40 वादे किए गए। बीजेपी के इस संकल्प पत्र पर PM Modi की छाप साफ तौर पर देखी गई। बीजेपी के सत्ता में आने के बाद Uniform Civil Code कमेटी की सिफारिश को लागू करेगी, हर गुजराती को पीएम आवास के तहत पक्का घर दिया जाएगा। देखें पूरी खबर Times Now Navbharat पर...