Gujarat के तटों पर 'Biparjoy' का दिखने लगा असर, 50 से 70Km की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं
महातूफान Biporjoy (Cyclone Biporjoy) के टकराने का CountDown शुरू हो चुका है। Gujarat के तटीय इलाकों में हवा की गति 50 से 70 km मापी जा रही है। जो कि तूफान के तट से टकराने के बाद 150 km प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे तूफान जखाऊ पोर्ट से टकराएगा। साथ ही शाम 4 से 8 बजे तक तूफान के सबसे ज्यादा खतरनाक होने की आशंका भी जताई जा रही है। देखिए क्या है पूरा मामला..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited