Gujarat के Dwarka में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का Bulldozer, जानिए क्या है मामला ?

गुजरात (Gujarat) में अवैध निर्माण पर प्रशासन का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में के द्वारका (Dwarka) में Bulldozer कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद हर्षद गांधवी गांव 5 दिनों के अंदर 277 अवैध निर्माण को हटाया गया। साथ ही 6 धार्मिक स्थल, 21 रिहायशी और 55 कमर्शियल स्ट्रक्चर पर कार्रवाई की गई।