Gujarat के Gir Somnath से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक किसान के सामने अचानक शेर-शेरनी का जोड़ा आ गया। दरअसल रात में खेतों की पहरादारी कर रहे किसान के सामने शेर आ गया। इस दौरान शेर ने दौड़ते हुए किसान पर हमले की कोशिश की साथ ही दहाड़ भी मारी। लेकिन किसान ने भी हौसला नहीं छोड़ा और शेर को भगाने में कामयाब रहा।