Gujarat के Jakhau में तूफान का कहर हाई! देखिए Ground जीरो से Exclusive Report

Cyclone Biporjoy News Updates | महातूफान Biporjoy (Cyclone Biparjoy) को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसको लेकर Gujarat के जखाई में 14 और 15 जून के लिए Red Alert जारी किया गया है। तूफान से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकारी अस्पताल में लोगों के रहने,खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही कच्छ के बंदरगाहों में सन्नाटा पसरा हुआ भी नजर आ रहा है। देखिए महातूफान से बचाव को लेकर सरकार की तैयारियां कैसी है ये जानने के लिए देखिए Times Now Navbharat की रिपोर्ट..

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited