PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात में हैं। पीएम मोदी का आज गुजरात में दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी UN के महासचिव (UN General Secretary) के साथ केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा और उनके इतिहास में बारे में बताते हुए दिखे। #kevadia #pmmodi #ungeneralsecretary #timesnownavbharat #hindinews