Gujarat Morbi Bridge: Times Now Navbharat के पास एग्रीमेंट की कॉपी, सामने आया कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बड़ा 'सच' !

Gujarat Morbi Bridge Collapse News Update: गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं एवं बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत गई थी। मोरबी ब्रिज के एग्रीमेंट की कॉपी Times Now Navbharat के पास है, जिसमें लिखा है 15 साल ( 2022-2037) तक के लिए Contract दिया गया था। जाने कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बड़ा 'सच' जो हुआ बेपर्दा !#morbibridgeaccident #gujarat #morbibridgecollapse #timesnownavbharat #hindinews