Gyanvapi मामले को Asgar Khan ने बताया '2024 मिशन' Kapil Kumar ने फिर जो दिया मुंहतोड़ जवाब !

ज्ञानवापी पर हिंदू पक्ष में आए फैसले पर जहां एक तरफ हिंदूओं में उत्साह का माहौल है तो वहीं मुस्लमानों ने इस फैसले का खंडन किया है। साथ ही आगे कानूनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है। इस बीच डिबेट में एडवोकेट Asgar Khan ने Gyanvapi मामले को बताया 2024 मिशन फिर इतिहासकार Kapil Kumar ने जो दिया मुंहतोड़ जवाब।