Varanasi Court में आज Gyanvapi में मिली शिवलिंग की आकृति की Carbon Dating पर अहम सुनवाई होने वाली है। उससे पहले अंजुमन इंतजामिया मस्जिद प्रबंध समिति के सचिव SM Yaseen ने कहा, 'हम कोर्ट में इसका विरोध करेंगे।' उन्होंने कार्बन डेटिंग पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब कोर्ट ने उस जगह को सील किया है, फिर कैसे कार्बन डेटिंग होगी ?#gyanvapicase #varanasicourt #smyaseen #hindinews #timesnownavbharat