Gyanvapi Case: कार्बन डेटिंग पर आज 'सुप्रीम सुनवाई', शिवभक्तों के लिए शुभ घड़ी आई !

Gyanvapi Masjid Dispute Case Latest Updates today: ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिम (Muslim) पक्ष की याचिका को लेकर आज Supreme Court सुनवाई करने वाला है। इस याचिका में मुस्लिम पक्ष ने शिवलिंग (shivling) की कार्बन डेटिंग का विरोध किया है। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट से शिवलिंग का साइंटिफिक परीक्षण करवाने का आदेश दिया गया था।