Gyanvapi Case में बोले वकील Vishnu Shankar Jain- 'परिसर में बहुत से सच कोर्ट के सामने आना बाकी'
Gyan Masjid Case को लेकर आज यानी 16 मई को हिंदू पक्ष ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की ASI Investigation की मांग के लिए Varanasi Court में याचिका दाखिल करेगा। इस दौरान 'नवभारत' से बातचीत में Advocate Vishnu Shankar ने कहा Gyanvapi परिसर में बहुत से सच कोर्ट के सामने आना बाकी हैं। सुनिए आगे उन्होंने क्या कुछ कहा।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited