Gyanvapi पर CM Yogi के बयान पर Shahabuddin Razvi का तंज, 'उनका बयान उनकी गरिमा को शोभा नहीं देता'

Gyanvapi पर CM Yogi Adityanath का आज बड़ा बयान सामने आया, जिसके बाद से तमाम मुस्लिम स्कॉलर्स के बायन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में All India Muslim Jamaat President Maulana Shahabuddin Razvi ने भी तंज कसते हुए कहा कि उनका बयान उनकी गरिमा को शोभा नहीं देता है।