Gyanvapi Masjid मामले पर आज Supreme Court में होगी अहम सुनवाई

Breaking News: Gyanvapi Masjid मामले पर आज Supreme Courtमें अहम सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष का कहना है कि मस्जिद के अंदर शिवलिंग का दावा करते हुए याचिका दाखिल की है। हालांकि मुस्लिम पक्ष शिवलिंग होने की बात को नकार रहा है।