Gyanvapi परिसर की ASI Report सामने आ गई है। जिसमें Hindu Mandir होने के कई सबूत मिले हैं। जिसको लेकर मुस्लिम पक्ष से Anjuman Committee General Secretary SM Yasin ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अकबर से 150 साल पहले ज्ञानवापी बनी है। मंदिर नहीं, टूटे हुए बौद्ध मठ पर मस्जिद बनी है। वहीं खंडित मूर्तियों पर मुस्लिम पक्ष ने कहा कि मस्जिद सालों तक डंपिंग ग्राउंड बनी रही थी।