Gyanvapi के Survey का आज तीसरा दिन, ASI टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंची

Gyanvapi परिसर के सर्वे का आज तीसरा दिन है। वहीं ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंच चुकी है। अब से थोड़ी देर में सर्वे शुरु होगा। ASI Team आज तहखाने की मैपिंग करेगी। वहीं हिंदू पक्ष ने परिसर में हिंदू प्रतीक मिलने का दावा किया है। हिंदू पक्ष के मुताबिक तहखाने में 4 फीट की मूर्ति मिली है। देखिए ये पूरी खबर

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited