Gyanvapi Survey मामले में HC में आज की Hearing हुई पूरी, कल फिर से होगी सुनवाई

ज्ञानवापी सर्वे मामले में High Court में आज की सुनवाई पूरी हो चुकी है। वहीं अब कल यानी 26 जुलाई को सुनवाई की जाएगी। बता दें कल सुबह 9:30 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही Chief Justice ने मुस्लिम पक्ष से ASI Survey की प्रमाणिकता पर भी सवाल पूछा है।