Gyanvapi Survey में मुस्लिम पक्ष का नया 'दाव', केस की वैधता पर ही उठा रहा सवाल !

Gyanvapi Survey मामले में मुस्लिम पक्ष लगातार हस्तक्षेप कर रहा है। जहां पहले मुस्लिम पक्ष खुदाई से परिसर को नुकसान होने को लेकर सवाल उठा रहा था।वहीं अब केस की वैधता को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि हिंदू पक्ष के वकील ने बताया है कि कानून सर्वे की इजाजत देता है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited