Israel Hamas जंग के बीच हमास समर्थकों पर इजराइली सेना का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। इस दौरान वेस्ट बैंक के धीशेह कैंप (Dheisheh camp) में Israeli सेना ने भारी संख्या में तलाशी ली। साथ ही Hamas समर्थकों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। फिलिस्तीनीयों ने इजराइली गाड़ी में पटाखे भी फेंके।