Hamas के बाद Lebanon के मोर्चे पर इजराइली सेना का एक्शन हुआ तेज !
Israel Hamas जंग को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे है। हमास के आतंकियों को जंग के लिए उकसाने वाले अरब देशों में अमेरिका के सीधे ऐलान के बाद डर का माहौल बन गया है। वहीं इजराइल एयरस्ट्राइक के बाद ग्राउंड अटैक में जुट गया है। इस बीच 10 घंटे बाद Hamas ने Gaza से इजराइल पर फिर रॉकेट दागे हैं। अब तक दोनों देशों में 3100 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल में 1300 तो वहीं गाजा में 1800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited